भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य आरती व राज्य उत्सव का आयोजन


पांडातराई। ग्राम मड़मडा़ में प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्य उत्सव कार्यक्रम किया जाता रहा है कल 6 नवंबर शुक्रवार की शाम को मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महा आरती का आयोजन बाल अधिकार संगठन के तत्वधान में हुआ जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मड़मडा़ में मनाया गया राज्य उत्सव कार्यक्रम । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप सरपंच ग्राम पंचायत मड़मड़ा राधे जयसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ठाकुर संदीप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य संस्कृति महान है हमें गर्व है कि हम छत्तीसगढ़िया है उन्होंने कहा कि मां भारती के सम्मान में सभी लोग महा आरती में शामिल होते रहे । साथ ही क्षेत्र के जनपद सदस्य सूरज वर्मा भी उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की ऐसे आयोजन से ग्राम का नाम रोशन होता है इस शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की जिसमें करमा , ददरिया ,सुआ ,रावत नाच , ने दर्शकों का मन मोह लिया योग प्रचारक लेखु राम चंद्रवंशी ने योग के लिए लोगों को प्रेरित किया प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस शुभ अवसर पर कैलाश चंद्रवंशी सामाजिक कार्यकर्ता , थानेश्वर सिन्हा वरिष्ठ समाजसेवी , संगठन अध्यक्ष रमन सिंह ठाकुर , सचिव दीपक यादव , उपाध्यक्ष शिवभजन वर्मा , कार्यालय प्रभारी मानस पटेल , सांस्कृतिक प्रभारी पालेश , यादव नारद यादव , रुपेश यादव , हेमंत जायसवाल , उप स्वास्थ्य केंद्र मड़मड़ा की टीम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण , सेवक सिंह ठाकुर , अवध राम जयसवाल , जितेंद्र मानिकपुरी , सुखचैन पटेल , लोकनाथ पटेल , दुलारी जायसवाल , संजय पटेल , डेनिश पटेल , डॉक्टर रामचरन जयसवाल , मोतीराम विश्वकर्मा , बलराम पटेल , कुमार जयसवाल , शिव जायसवाल , सुशील जायसवाल पंचायत पंच गण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
