BIG BREAKING : मरवाही उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देगी जोगी कांग्रेस, अमित जोगी ने किया बड़ा ऐलान


रायपुर : मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस का नामांकन रद्द होने बाद यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर जोगी कांग्रेस का वोट किस पार्टी के पक्ष में जा सकता है. इन्हीं सवालों के बीच अमित जोगी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मरवाही उपचुनाव में JCCJ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन करेगी. अमित जोगी ने विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह और सचिव राजेंद्र राय के भाजपा को सपोर्ट करने के निर्णय पर सहमति जताई है.
अमित जोगी ने कहा, कल देर रात मुझे मेरे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह और विधायक दल के सचिव राजेंद्र राय ने जानकारी दी कि उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गम्भीर सिंह का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है. प्रमोद शर्मा और अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता भी
इस बात पर अपनी सहमति दे चुके हैं. मेरी भाजपा के किसी नेता से आज तक इस सम्बंध में सीधा संवाद नहीं हुआ है पर मैं अपनी पार्टी के नेताओं की इस राय से पूर्ण रूप से सहमत हूँ.
मेरा अपना मानना है कि वैचारिक रूप से क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल में स्थायी समझौता सम्भव नहीं है बशर्ते कि राष्ट्रीय दल हमारी स्वराज की भावना का सम्मान करे. किंतु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जब कांग्रेस ने मेरे स्वर्गीय पिता जी श्री अजीत जोगी जी के अपमान को अपने प्रचार का मुख्य केंद्र-बिंदु बना ही लिया है और मेरे परिवार को चुनाव के मैदान से छलपूर्वक बाहर कर दिया है, तो ऐसी परिस्थिति में मुझे मेरे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का निर्णय स्वाभाविक और सर्वमान्य लगता है. वैसे भी मुझे पूरी उम्मीद है कि ये उपचुनाव न्यायपालिका की चुनाव याचिका की कसौटी में स्वमेव एक साल के भीतर स्थगित हो जाएगा और मरवाही की जनता को अपनी इच्छा अनुसार विधायक चुनने का अवसर एक बार फिर ज़रूर मिलेगा.