थाना स./ लोहारा जिला कबीरधाम छग.लैंगिक अपराधो से पीडित किशोरियो /महिलाओ को मानसिक अवसाद से बाहर निकालने लोहारा पुलिस की नई पहल पुलिस सखी अभियान का आरंभ

कवर्धा, सहसपुर लोहरा :- लैंगिक अपराधो से पीडित किशोरियो /महिलाओ को मानसिक अवसाद से बाहर निकालने लोहारा पुलिस की नई पहल पुलिस सखी अभियान का आरंभ
लैगिक अपराधो (दुष्कर्म) से बेरंग हुई पीडिताओ की जिन्दगी मे फिर से रंग भरेगी लोहारा पुलिस
काउंसलर मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम जिला अस्पताल कबीरधाम की सहायता से पीडिताओ के घर जाकर थाना टीम कर रही कांउसिलिंग
पीडिताओ को मानसिक अवसाद से बाहर निकाल पुन: सामान्य जीवन जीने प्रेरित करने लोहारा पुलिस का प्रयास
आत्मा तक को छलनी कर देने वाला शब्द दुष्कर्म कई पीडिताओ की जिंदगी बेरंग कर चुका है हैवानो की हैवानियत के भेट चढी थाना क्षेत्र के किशोरी / युवतियो की बेरंग हुई जिंदगी मे थाना लोहारा पुलिस अब अपने नये अभियान पुलिस सखी के माध्यम से फिर से रंग भरेगी लैंगिक अपराधो से पीडित किशोरियो / महिलाओ को मानसिक अवसाद से बाहर निकालने एंव उनको समाज मे पुन: सामान्य जीवन जीने प्रेरित करने का प्रयास करेगी श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ सिंहा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ,अनु0विभागीय अधिकारी श्री बी.आर. मण्डावी के दिशा निर्देश मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा के नेतृत्व थाना मे पदस्थ महिला प्रधान आर0 रोजेश्वरी ठाकुर एंव अन्य महिला पुलिस कर्मीयो की टीम तैयार कर उन्हे काउंसलर तुलिका शर्मा मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम जिला अस्पताल कबीरधाम से लैगिक अपराध कि शिकार पीडिता को कैसे अवसाद से बाहर लाया जाये एैसे हालात मे उनसे किस तरह की बाते कि जाये समय के साथ उनको क्या बदलाव करना चाहिए इत्यादि विषयो पर प्रशिक्षण दिलाया गया प्रशिक्षण उपरांत थाना की टीम अब थाना क्षेत्र के लैगिक अपराधो के शिकार हुई पीडिताओ के घर जाकर उनका काउंसलिंग कर रही है और उन्हे मानसिक अवसाद से बाहर निकाल सामान्य जीवन जीने समाज मे पहचान दिलाने एंव योग्यता अनुसार अपने कैरियर पढाई को आगे बढाने अपने पैरो मे खडे होने मे सहायता कर रही है