Bussiness
लावा ने लॉन्च किया कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर के फीचर वाला फोन, कीमत 2000 रुपये से भी कम

फोन में 10 तापमान रीडिंग को आप सेव कर सकेंगे और नतीजे को मैसेज के माध्यम से औरों के साथ भी साझा कर सकेंगे। फोन में कॉन्टैक्ट को सेव करने के लिए फोटो आइकॉन, रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ वायरलेस एफएम, डुअल सिम सपोर्ट की भी सुविधा है। कंपनी ने कहा है कि फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग सहित टाइपिंग के लिए सात भाषाओं का सपोर्ट है।