06 माह से नगरपालिका का मुख्यद्वार है आम नागरिकों के लिए बंद ,तीन दिन में नहीं खुला तो भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ता पार्षदों के साथ करेंगे उग्र प्रदर्शन


कवर्धा । कोंरोना संक्रमण के चलते जब देश भर में लाक डाउन लगाया गया था तब से लेकर अब तक तकरीबन 06 माह गुजर जाने के बाद अब भी कवर्धा नगरपालिका का मुख्य द्वार आम जनता के लिए नहीं खुला । देशभर में अपितु जिले के सभी कार्यालय दुसरे लाक डाउन के मियाद खत्म होने के बाद से ही कामकाज करने लगे । लेकिन कवर्धा नगरपालिका एक मात्र ऐसी संस्था है जहाँ अब भी संक्रमण का खतरा बता कर बंद कर रखा है । नगरपालिका का सीधा सम्बन्ध जनता से मुलभुत सुविधा से जुडा हुआ है जिसके चलते आम लोगों को बार बार पालिका प्रशासन की जरुरुत पड़ती है पालिका प्रशासन के इस उदासीन और मनगर्जी रवैये से क्षुब्ध भारतीय जनता पार्टी के भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्षदों के साथ आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा उनका आरोप है पालिका प्रशासन और सत्तादल के नेता सत्ता भोग में इतने मशगुल है की उन्हें जनता की फ़िक्र ही नहीं उनका निजी कार्य चोर दरवाजे से बदस्तूर जारी है वही जनता पालिका के गेट खुलने का इन्तजार करते बैठी है उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए डिपटी कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए तत्काल जनता की सुविधा के लिए नगरपालिका को खुलवाने की अपील की है अन्यथा विरोध में आन्दोलन करने की भी बात कही है।

शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा यह हास्याद्स्पद है कांग्रेस की ही सरकार वाली प्रदेश भर की निकाय खुल रहें है क्या वहाँ संक्रमण नहीं है या यही पालिका के लोगों की इम्युनिटी ज्यादा कमजोर है यह पालिका प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना और तानाशाही पूर्ण तरीका कवर्धा की जनता बर्दास्त नही करेंगी हम जनता के साथ है जरूरत पड़ी तो आन्दोलन भी करेंगे | ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेड परिसर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी ,रुपेश जैन ,श्रीकांत उपाध्याय .पन्ना चंद्रवंशी ,पार्षद प्रमोद शर्मा,पवन जायसवाल ,उमंग पांडे,,रिंकेश वैष्णव ,मनीषा साहू ,मनहरन कौशिक ,डोनेश राजपूत ,संजय मिश्रा उपस्थित रहे ।
