कमजोर पड़े Cyclone Amphan का अब प. बंगाल पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं, असम में भारी वर्षा का अनुमान


Image Source : ANI
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चक्रवात अम्फान का अब पश्चिम बंगाल के ऊपर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। उन्होंने बताया कि कल रात साढ़े 11 बजे ये चक्रवात भारत-बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस कर आज सुबह से बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती तूफान की तरह केंद्रित था और इसकी गति लगभग 60-70 और 80 किलो मीटर प्रति घंटा थी। नॉर्थ ईस्ट की तरफ रुख करते हुए आज दोपहर को तूफान बांग्लादेश में भी कमजोर पड़ गया।
मोहपात्रा ने बताया कि अब असम में विशेषरूप से पश्चिमी भाग और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर कुछ वर्षा होगी।
It has no adverse impact over West Bengal now. Very to very heavy rainfall is expected in Assam especially in western part and in Meghalaya. Arunachal Pradesh will also receive some rainfall at isolated places: Mrutyunjay Mohapatra, DGM, IMD on #CycloneApmhan pic.twitter.com/oyE2zAERXq
— ANI (@ANI) May 21, 2020
मोहपात्रा ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात अम्फान पर सटीक अनुमान देने के लिए सभी नवीनतम उपलब्ध तकनीकों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि आईएमडी ने चक्रवात के रास्ते, उसकी तीव्रता, तूफान के बढ़ने, लैंडफॉल टाइम और इससे मौसम पर पड़ने वाले असर से संबंधित सटीक पुर्वानुमान दिया था।