सुमित तिवारी छात्र नेता ने विद्यार्थियों से लिया गया परीक्षा शुल्क माफ के लिए अनुभागीय अधिकारी को सौपा मांग पत्र।

सुमित तिवारी छात्र नेता ने विद्यार्थियों से लिया गया परीक्षा शुल्क माफ के लिए अनुभागीय अधिकारी को सौपा मांग पत्र।
@apnews कवर्धा पंडरिया: छात्र नेता सुमित तिवारी वर्तमान समय मे covid 19 के प्रकोप से पूरा विश्व सहमा हुआ है और पूरे देश के महाविद्यालयो में जनरल प्रमोशन किया गया है या घर बैठे परीक्षा दिला कर इस वर्ष परीक्षाए ली जा रही है इस महामारी के समय मे सभी की आर्थिक स्थिति बहुत सही नही है फिर विद्यार्थीयो के पास कुछ आय के रास्ते भी नही होते है सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुल्क भी लिया गया है और परीक्षा शुल्क भी लिया गया है आप सब इस विषय पर गंभीरता से सोचे तो परीक्षा फीस लेने का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका और और अन्य सुविधाएं देने के लिए ली जाती है जबकि हमारे विश्वविद्यालय में ऐसी किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही दी गई है जबकि पर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका फ़ाइल पूरी सेट करने पर 500 600 रुपये अनुमानित खर्च भी आ रही है जिससे विद्यार्थियों को डबल भार इस आर्थिक संकट के दौर में पड़ रहा है
सुमित तिवारी छात्र नेता ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी, विधायिका ममता चन्द्राकर, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया, कुलसचिव महोदय दुर्ग,दण्डाधिकारी कबीरधाम के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमे इस विषय पर विचार करने के लिए की विद्यार्थियों से जो परीक्षा शुल्क लिया गया है उसे इस वर्ष माफ कर उनके बैंक खाते के माध्यम से वापस की जाए या फिर अगले सत्र प्रवेश शुल्क में कटौती कर शुल्क ली जाए जिससे आने वाले समय मे आर्थिक स्थिति से जूझ रहे युवा विद्यार्थियों को कुछ राहत शिक्षा के छेत्र में मिल सके।


