BIG NewsTrending News
मुंबई में कोरोना वायरस के 933 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 17512 पहुंची


Image Source : PTI
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 933 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 17,512 जा पहुंचे है। शहर में 34 और कोविड-19 मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या भी बढ़ कर 655 तक पहुंच गई है। नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी।