Sports
सिल्वर में बदल सकता है मुरली कुमार गावित का 1000 मीटर का एशियाई चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज

ट्रैक एवं फील्ड में डोपिंग रोधी कार्यक्रम देखने वाले एथलेटिक्स इकाई के अनुशासनात्मक पंचाट ने गुरुवार को चानी को विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों के तक एबीपी उल्लंघन के लिये 16 मार्च से चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है।