Coronavirus Tests in India: अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग, रोजाना 92 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट


Image Source : FILE IMAGES
नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस के मरीज की पहचान के लिए टेस्टिंग में जोरदार इजाफा हुआ है। रोजाना अब 92 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं और देश में कोरोना वायरस की कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार 15 मई सुबह 9 बजे तक देश में कुल 20,39,952 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। गुरुवार सुबर 9 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक देश में 92911 कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों में भारत 7वें स्थान पर है। अमेरिका में अबतक सबसे ज्यादा 1.06 करोड़ लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है वहीं दूसरे नंबर पर 61.88 लाख टेस्ट के साथ रूस है। जर्मनी में अबतक 31.47 लाख कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं और चौथे नंबर पर 28.07 टेस्ट के साथ इटली, पांचवें पर 24.67 लाख टेस्ट के साथ स्पेन, छठे पर 22.19 लाख टेस्ट के साथ ब्रिटेन और सातवें पर 20.39 लाख टेस्ट के साथ भारत है।
कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में चीन के बाद भारत 12वें नंबर पर है। देश में अबतक 81970 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना वायरस के टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले लोगों का प्रतिशत भारत में अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। टेस्ट के बाद भारत मे कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों का प्रतिशत अबतक 4.01 रहा है जबकि अमेरिका में 13.70 प्रतिशत, स्पेन में 11.04 प्रतिशत, रूस में 4.07 प्रतिशत, ब्रिटेन में 10 प्रतिशत, इटली में 7.94 प्रतिशत और जर्मनी में 5.55 प्रतिशत लोग कोरोना टेस्ट के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।