विकास खंण्ड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगदई के आश्रित ग्राम उलट के गौठान ,जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह को कंपोस्ट वर्मी खाद बनाने के लिए सिखाया गया

कवर्धा ,सहसपुर लोहारा : -विकास खंण्ड सहसपुर लोहारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगदई के आश्रित ग्राम उलट में गौठान ,जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह को दिनांक 14.9.2020 दिन सोमवार को गोबर से वर्मी कंम्पोस्ट बनाने को सिखाया गया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुन दास जोशी एवं अध्यक्ष गौठान समिति ग्राम पंचायत बगदई जलेश्वर राजपूत, अध्यक्ष गौठान ग्राम पंचायत गोछिया महेन्द्र कौशिक जी, रोजगार सहायक इतवारी राम धुर्वे, कमल मंडावी, शिव कुमार राजपूत, मनोज राजपूत रामप्रकाश कौशिक ,स्व सहायता समुह के अध्यक्ष मालती कौशिक, एवं महिला टीम साथ उपस्थित रहे, सभी लोगों ने राज्य सरकार मुख्य मंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के प्रति पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में गोधन न्याय योजना लागू किया गया है, उसमें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है, एवं क्षेत्रिय विधायक श्री मती ममता चन्द्राकर जी के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण होने पर लोगों ने सराहनीय किया गया, एवं शुभकामनायें भी दिया गया,विधानसभा क्षेत्र पंडरिया