BIG NewsTrending News
तीन साल के लिए आर्मी ज्वाइन कर सकेंगे आम नागरिक, प्रस्ताव पर विचार कर रही है इंडियन आर्मी


Image Source : INDIA TV FILE PHOTO
नई दिल्ली: भारतीय सेना आम नागरिकों के तीन साल के लिए सेना में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस समय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत युवाओं को 10 साल के आरंभिक कार्यकाल के लिए भर्ती करती है।
सेना के एक प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सेना आम नागरिकों को तीन साल की अवधि के लिए बल में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।’’ सेना प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रयास करती रहती है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त प्रस्ताव 13 लाख अधिकारियों और जवानों वाली थलसेना में सुधार के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की व्यापक रूपरेखा को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
