Uncategorized
News Ad Slider
पहले सिर्फ लात घूसों से लड़ते थे भारत-चीन के सैनिक, गोली चलाकर चीन ने तोड़ी 45 साल की परंपरा


LAC पर भारत हमेशा से शांति बनाए रखने का प्रयास करता रहा है जिस वजह से भारत की तरफ से 45 वर्षों में कभी भी चीनी सैनिकों के ऊपर गोली नहीं चलाई गई है। इस परंपरा को भारत ने 7 सितंबर की रात को भी नहीं तोड़ा, लेकिन चीन के सैनिकों ने इस परंपरा को तोड़ते हुए गोली चला दी।


