अहमदाबाद में खाने पीने के सामान की होम डिलिवरी पर कैश लेन-देन प्रतिबंधित


Image Source : BHIM TWITTER
अहमदाबाद। करेंसी के जरिए कोरोना वायरस के फैलने की किसी भी संभावना को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने बड़ फैसला लेते हुए जरूरी सामान की होम डिलिवरी पर कैश लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। 15 मई से खाने-पीने के जरूरी सामान की की होम डिलीवरी पर कोई भी ट्रांजैक्शन कैश से नहीं होगा, सिर्फ डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए लेन-देन किया जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट पर ही राशन का सामान, सब्जियां और अन्य खाने पीने के सामान की होम डिलिवरी की जाएगी।
अहमदाबाद नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और तमाम बड़े डिलीवरी चेंस के स्टाफ की स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं डिलिवरी स्टाफ के हर सदस्य को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना भी जरूरी है।
अहमदाबाद में15 मई से खाने-पीने के सामान की शुरू होगी होम डिलीवरी लेकिन कोई भी ट्रांजैक्शन कैश से नहीं होगा। ऑनलाइन पेमेंट के बाद ही घर पर पहुंचाई जाएगी राशन की सामग्री और सब्जियां। @AmdavadAMC का बड़ा फैसला@indiatvnews @PMOIndia @CMOGuj @drrajivguptaias #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/s1WCUdbSZq
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) May 11, 2020
अहमदाबाद नगर निगम में कोविड-19 के ऑपरेशन्स का सुपरविजन कर रहे सीनियर अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि करंसी वायरस फैलाने का एक बड़ा सोर्स है। इसलिए कैशलेस ट्रांसेक्शन जरूरी।
पूरे गुजरात में कोरोना वायरस के 8195 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और उसमें ज्यादातर मामले अहमदाबाद के ही हैं। अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस के कुल 5818 केस दर्ज किए जा चुके हैं।