ChhattisgarhMungeli

सेमरसल मेला में उमड़ रही भीड़, स्कूली छात्रों ने भी मेला का आनंद लिया

News Ad Slider
Advertisement

सेमरसल मेला में उमड़ रही भीड़, स्कूली छात्रों ने भी मेला का आनंद लिया



सिद्ध मुनिबाबा मेला में भक्तों का लगा तांता, हर साल माघी तेरस को लगता है भव्य मेला

AP न्यूज़ लोरमी : पिछले कई वर्षों से श्री सिद्ध मुनिबाबा सेमरसल प्रांगण में भव्य मेला का आयोजन होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर में स्थित विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन के लिए लग जाते हैं। ग्रामवासी सेमरसल, बटहा, तेलियापुरान, कुम्हरौली, भट्ठली, झझपुरी, मसनी मसना, खेकतरा, कौहाबंधा, सेमरचुवा, मोहतरा, देवरहट जैसे पचासों गांवों के लोगों को इस मेला का इंतजार रहता है। खासकर इन गांवों से दूसरे गांवों में जाने वाली बेटियां इस मेले के माध्यम से अपनों से मिलने का सुंदर संयोग समझते हैं। इस संबंध में बात करते हुए मंदिर के पुजारी बालमुकुंद वैष्णव ने बताया कि मेला के पहले दिन अधिकतर श्रद्धालु सत्यनारायण की कथा करते हैं उसके माध्यम से कथा का शुभारंभ होता है। वही समिति के सदस्यों द्वारा मिला के लिए मैदान में स्थल निर्धारित किया जाता है। मंदिर का व्यवस्थितिकरण किया जाता है और साथ ही साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है । सेवक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक राजकुमार कश्यप ने बताया कि अनेक दृष्टि से इस मेला की महत्ता है चाहे यहां आकर्षक झूले रात्रि गली सिनेमा बर्तन दुकान और अन्य मनोरंजन वस्तुएं दिखती है साथ ही साथ भजन और शानदार अल्पाहार हेतु होटल एस पारंपरिक लाइव उखरा तथा कपड़ों के दुकान आदि अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कारण मेले का आकर्षण बढ़ जाता है।

वही किसानों के लिए अनेक औजार खेती की जाने के लिए उपलब्ध है हो जाते हैं। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था है चौड़ी सड़क रहने के कारण से आवागमन बाधित भी नहीं होता। हमारे स्कूल के बच्चे प्रतिदिन शाम को अपने परिजनों के साथ मेले का आनंद लेते हैं। इस बार मेला का रंग अलग ही है बड़ी संख्या में संगी, संगवारी ग्रामवासी पधारकर मेले का मजा ले रहे हैं। बच्चों ने स्कूल के लिए विभिन्न सामानों की खरीददारी भी किये। और साथ में गुपचुप चाट व अन्य व्यंजनों का मजा लिया। वास्तव में मेला बच्चों के लिए हर वर्ष यादगार खुशियां लेकर आता है। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक ध्रुव, प्रधानपाठक आत्माराम कश्यप, शिक्षक उमाशंकर सिंह, धनेश्वर, कलेश्वर कश्यप, कमलेश पटेल, नंदनी, परमेश्वरी, राजनंदनी, ज्योति, लक्ष्मीन, नेहा, मुस्कान, चांदनी, राधिका, कात्यायनी, रेवती, सुशांत, दीपेश्वरी, चंचल, कीर्ति,  दामिनी सहित छात्र छात्राओं ने मेले का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page