न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल मड़मड़ा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल मड़मड़ा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कवर्धा:-मड़मड़ा स्थित न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में देशप्रेम और उत्साह का संचार किया।
समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति कविताएं एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद जायसवाल उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय परिवार की ओर से श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और संविधान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना ऐसे आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुशील निर्मलकर ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री मोती सिंह विश्वकर्मा ने अतिथियों, अभिभावकों एवं समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर दीदी, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

