जिला केसीजी जिले में संचालित विद्यालयों हेतु समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर एवं आया के पदों पर भर्ती


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़ :
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में संचालित विद्यालयों हेतु समावेशी शिक्षा अंतर्गत खैरागढ़ छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत कार्य करने हेतु दो पद स्पेशल एजुकेटर और दो पद हेल्पर/आया/अटेंडेंट की भर्ती प्रक्रिया किया जाना है इस हेतु स्पेशल एजुकेटर की भर्ती 12 माह हेतु एवं हेल्पर/आया/अटेंडेंट भर्ती 11 माह हेतु किया जाना है। उपरोक्त समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत भर्ती निरस्त माने जाएगी। उच्च कार्यालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार सेवा वृद्धि पिछला कार्यकाल संतोष प्राप्त होने पर चयन समिति के अनुमोदन उपरांत की जा सकेगी। उपरोक्त पदों हेतु शैक्षणिक अर्हता स्पेशल एजुकेटर के लिए स्नाकोत्तर के साथ बीएड विशेष शिक्षा में अथवा बीएड (सामान्य) के साथ दो साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में तथा हेल्पर/आया/अटेंडेंट हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल दसवीं उत्तीर्ण एवं स्थानीय बोली का ज्ञान तथा स्थानीय निवासी को प्राथमिकता के आधार पर की जावेगी। भर्ती का आधार जारी मेरिट सूची होगा। अनारक्षित वर्ग हेतु एक पद स्पेशल एजुकेटर एवं अनुसूचित जनजाति हेतु एक पद स्पेशल एजुकेटर तथा हेल्पर/आया/अटेंडेंट के एक पद अनारक्षित एवं एक पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है। आवेदन पत्र प्रारूप एवं आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम शर्ते हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई के सूचना पोर्टल का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के कार्यालय में उपस्थित होकर संबंधित लिपिक पास जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि 30.1.2026 तथा अपरान्ह 5:00 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट- कलेक्टर द्वारा अनुमोदित

