राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले जिला केसीजी के छात्र राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
अटल नगर, नवा रायपुर में दिनांक 23 जनवरी 2026 को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सत्र 2024-25 एवं 2025-26 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरिमामय रूप से सम्मानित किया गया।
इस राज्य स्तरीय समारोह में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए गौरव का क्षण उस समय आया जब सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं के छात्र चुम्मन लाल साहू, पिता नारद राम साहू, ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सत्र 2025-26 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, ठाकुरोला के कक्षा 12वीं के छात्र धनंजय साहू, पिता कृष्णा साहू, द्वारा राज्य की टॉप-10 प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित किया गया। उनकी इस उत्कृष्ट शैक्षणिक सफलता पर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र एवं ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) की सम्मान राशि प्रदान की गई, जिससे जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को नई पहचान मिली।
इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केसीजी प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा आत्मा साहू, श्रीश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

