

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई।
आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24 जनवरी को प्रातः 7 बजे जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र (DPRC) में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से साफ-सफाई की गई।
अभियान के दौरान प्रत्येक कार्यालय परिसर के चारों ओर बीस कदम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी रही। जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई।
इसी प्रकार जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन में प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान संपन्न किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य गणतंत्र दिवस पूर्व स्वच्छ, सुंदर एवं अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना तथा स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देना रहा।


