ChhattisgarhKCGखास-खबर

भव्य सेमिनार – शिक्षा, मनोविकास और जीवनशैली पर हुआ संवाद

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ : भारत की प्रथम शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की स्मृति में 23 जनवरी को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षा सहित मनोविकास पर आधारित विशेष सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विषय स्वास्थ्य प्रबंधन, कार्यों का दबाव और सफल व्यवहारिक विधियां तथा शैक्षिक विकास, छात्र और शिक्षक चुनौतियां और समाधान रहा. आयोजन शैक्षिक प्रगतिशील मंच, देश की बात फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ. बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्य वक्ता प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ प्रमोद गुप्ता ने जीवन के दबाव, तनाव प्रबंधन और मानसिक संतुलन पर विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सकारात्मक संवाद, आत्म-अनुशासन और सहायक सामाजिक वातावरण व्यक्ति को भीतर से मजबूत बनाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को व्यवहारिक तकनीकों के माध्यम से जीवन में संतुलन बनाने, लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की मजबूती से ही शिक्षा और सामाजिक विकास की नींव मजबूत होती है.
विशेष वक्ता डॉ एम एस भदौरिया ने मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कार्यस्थल पर संतुलन, सहकर्मियों के साथ सहयोग और भावनात्मक समझ को उत्पादकता की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक कार्य संस्कृति से संस्थान ही नहीं बल्कि समाज भी सशक्त होता है. जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने प्रशासनिक सेवा में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसरोकारों की भूमिका को रेखांकित किया. डीएफओ पंकज राजपूत ने स्वस्थ जीवनशैली, अध्ययन तकनीक और प्रकृति से जुड़ाव को मानसिक सुदृढ़ता के लिए आवश्यक बताया.
इस अवसर पर अपने श्रम से जीवन चलाने का प्रेरक उदाहरण देने वाले चिंताराम कोठले और बिसेशर गढेवाल जैसे हाशिये पर पड़े लोगों को सम्मानित किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय जांगड़े उद्यानिकी, सुनील बंजारे महिला एवं बाल विकास विभाग, डिंपल ठाकुर जिला शिक्षण संस्थान, डिगेश्वरी साहू आजीविका मिशन, पूंजा पांडेय और जितेंद्र धनकर को भी सम्मान प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में वरिष्ठजन खिलेश्वरी साहू, डॉ नागेश सिमकर, भगवती सोनकर बालोद, डॉ दिनेश सारथी, मंशाराम सिमकर, नरेंद्र सोनी, दिनेश साहू, इला पटेल, कमलेश्वर सिंह, युगल किशोर भिलाई, वैद्यनाथ वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन निलेश कुमार यादव ने किया.
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में इकरा फाउंडेशन, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि अजय जैन, खेमराज जैन, शैलेन्द्र मिश्रा, सांई हॉस्पिटल खैरागढ़, श्रीराम हॉस्पिटल राजनांदगांव तथा अनिल साहू, भुवनेश्वर वर्मा, डॉ भोला साहू, फूलदास साहू, ममता वर्मा और दामिनी साहू का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में शहर और आंचल के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम का संचालन पूनम सुरेखा गोपाल और विप्लव साहू ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page