हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ

कोटमी (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही),
22 जनवरी 2026। कोटमी कला ग्राम पंचायत स्थित रॉय स्टेपिंग इंग्लिश स्कूल में राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान श्रीराम (रामलला) की मूर्ति के साथ विधिवत पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ, स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ ग्राम के बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। आयोजन का शुभारंभ उत्तम राय द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी की आरती कर किया गया।
पूजा उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या राम मंदिर का स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। साथ ही सभी से अपने-अपने घरों में पाँच दीप प्रज्वलित कर इस पावन अवसर को श्रद्धापूर्वक मनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से देवरी कला के हनुमान चालीसा के निरंतर पाठ करने वाले समूह (पिछले 210 सप्ताह से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को पाठ) के सदस्य बृजेश पुरी की उपस्थिति रही। इसके अलावा धार्मिक आयोजनों में निरंतर सहयोग एवं सेवा देने वाले मुकेश जायसवाल सहित कोटमी कला एवं देवरी कला के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में मुकेश जायसवाल ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सनातन हिंदू धर्म के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। इसमें विश्व हिंदू परिषद, राम जन्मभूमि संघर्ष समिति एवं समस्त हिंदू समाज की सहभागिता यह दर्शाती है कि भारत अपनी सांस्कृतिक चेतना के साथ आगे बढ़ रहा है।

