सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली छात्र /छात्राओं का रंगोली, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्कूली छात्र /छात्राओं की मनमोहक रंगोली व चित्रकला रही आकर्षण का केंद्र
खैरागढ़ :
खैरागढ़ के अलग अलग स्कूलों से आये प्रतिभागी छात्र /छात्राओं को किया जायेगा पुरुस्कृत. जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओ के रोकथाम हेतु यातायात जन जागरूकता के तहत सड़को विभिन्न चौक चौराहो पर जागरूकता का कार्यक्रम करने के साथ ही दिनांक 21.01. 26 को स्कूली छात्र /छात्राओं का सड़क सुरक्षा विषयान्तर्गत रंगोली, निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिलीप सिंह भवन खैरागढ़ में किया जाकर प्रतियोगी छात्र /छात्राओं द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने मनमोहक रंगोली, चित्रकला का आकर्षक प्रदर्शन करते निबंध लेखन किया गया,इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली बच्चो में यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करना है,जिसमे प्रतिभागी बच्चों में विजेताओं को निर्णायक समिति के निर्णयानुसार पुरुस्कार वितरण किया जायेगा।जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको छात्र /छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति पर केसीजी पुलिस धन्यवाद ज्ञापित करत है.



