पंडरिया : राज्यपाल ने किया साझा काव्य संग्रह का विमोचन, संस्कृति मंत्री ने साहित्यकारों को किया सम्मानित

पंडरिया : राज्यपाल ने किया साझा काव्य संग्रह का विमोचन, संस्कृति मंत्री ने साहित्यकारों को किया सम्मानित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक अभियान “एक पेड़ मां के नाम” से प्रेरित होकर शिक्षा साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 19 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर साझा काव्य संग्रह “एक पेड़ मां के नाम” का विमोचन राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राजभवन में अपने करकमलों से किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल रहे। समारोह का शुभारंभ मां शारदे, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से पधारे साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सहायक शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा, विकासखंड पंडरिया, जिला कबीरधाम को उनकी साहित्यिक साधना एवं रचनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, शाल, श्रीफल तथा उनकी कृति “एक पेड़ मां के नाम” (गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज) भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में श्री राजेश अग्रवाल (मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन, छत्तीसगढ़ शासन), श्री चंदूलाल साहू (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन), श्री रोहित साहू (विधायक, राजिम), डॉ. विनय कुमार पाठक (कुलपति, धावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार) तथा श्री सागर कुमार शर्मा (संयोजक, शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री संतोष उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती विभा अवस्थी, वरिष्ठ साहित्यकार मीर अली मीर, श्री महेश यादव (अध्यक्ष, नगर पालिका राजिम), जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत सिंह, सांख्यिकी अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी, डीएसपी, प्राचार्य, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिक्षा साहित्य परिषद के सदस्य लक्ष्मण बांधेकर ने जानकारी दी कि साझा काव्य संग्रह “एक पेड़ मां के नाम” के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 650 कविताएँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से श्रेष्ठ चयनित 31 रचनाकारों को शाल, श्रीफल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं ₹1100 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित रचनाकार पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से थे। इस साझा काव्य संग्रह में प्रतियोगिता से चयनित 151 श्रेष्ठ कविताओं का संकलन किया गया है। कार्यक्रम का समापन साहित्य, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के प्रेरक संदेश के साथ हुआ।




