पीएम श्री सेजेस गंडई में समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत दृष्टि परीक्षण किया गया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई पंडरिया
पीएम श्री सेजेस गंडई में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत दृष्टि परीक्षण का आयोजन विगत दिवस को विद्यालय में किया गया। समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत समस्त पूर्व माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं का दृष्टि परीक्षण करने हेतु जिला चिकित्सालय खैरागढ़ से नेत्र चिकित्सका सुश्री एकता चंद्राकर के द्वारा दृष्टि परीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल और स्वस्थ आदतों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। नेत्र परीक्षण के दौरान 110 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया और जिन बच्चों की नेत्रों में समस्या पाई गई, उन्हें उचित परामर्श और उपचार की सलाह दी गई। दृष्टि परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक मुकेश यादव और पूर्व माध्यमिक स्तर के शिक्षक दुर्गेश सेन, यश जंघेल, रोहन दिवाकर, देव चरण, कोमल सिंह, रविश भारती का विशेष योगदान रहा। बाल नेत्र सुरक्षा अभियान अंतर्गत नेत्र परीक्षण के दौरान नेत्र में समस्या आए विद्यार्थियों कृन्जल देवांगन, विनीता देवांगन, खिलेश्वरी, प्राची और जानवी को प्राचार्य महोदय एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा चश्मा वितरित किया गया। चश्मा लगाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर विद्यालय आने पर विद्यार्थियों को विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं बालकों को बताने के लिए निर्देशित किया गया।


