शाला त्यागी युवा कार्यक्रम अंतर्गत एच. आई. वी. एड्स जागरूकता पर नामांकित रंगोली व पोस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

शाला त्यागी युवा कार्यक्रम अंतर्गत एच. आई. वी. एड्स जागरूकता पर नामांकित रंगोली व पोस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : मेरा युवा भारत कवर्धा एवं छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में शाला त्यागी युवा कार्यक्रम अंतर्गत एच आई वी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नामांकित चित्र सहित रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कुंडा में किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने एचआईवी एड्स जागरूकता पर अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन रंगोली व पोस्ट नामांकित चित्र सहित बनाया।
परसोत्तम निर्मलकर पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य प्रकाश डालते हुए कहा जनमानस में एच आई वी एड्स के प्रति लोगों को सजक व जागरूक करना जिससे लोग एचआईवी एड्स से बच सके और सतर्क रहे यदि किसी व्यक्ति को एचआई वी एड्स के लक्षण दिखाई देता है तो सबसे पहले नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना सही जांच करायें। सही उपचार करें। अधिक जानकारी के लिए एचआईवी एड्स टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करें और अधिक जानकारी प्राप्त करें।
एचआई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी स्तर पर भेद भाव करना एच आई वी एड्स पॉलिसी एक्ट 2017 अंतर्गत दंडनीय अपराध है।इस प्रतियोगिता के माध्यम से एच आई वी एड्स के विभिन्न लक्षणों व सावधानियों के विषय पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन सभी प्रतिभागियों का रहा निश्चित रूप से जागरूकता ही बचाव है अधिक से अधिक लोगों को हम सब मिलकर जागरूक करें इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक झगर साहू,व विकास जोशी शामिल रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री चंद्राकर, द्वितीय स्थान मंजू देवांगन, तृतीय स्थान रोशनी चंद्राकर ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गामेश्वरी चद्राकर, द्वितीय स्थान गरिमा साहू, तृतीय स्थान जमुना साहू ने प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों को पेन और कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित निर्मलकर के द्वारा किया गया।

