लोरमी : सुकली की ग्रामीण प्रतिभाओं ने सफलता के झंडे गाड़े

सुकली की ग्रामीण प्रतिभाओं ने सफलता के झंडे गाड़े

कठिन परिश्रम और लगन से सुकली की लड़कियों सहित नवजवानों ने शानदार सफलता अर्जित की
अपने ही गांव से सम्मान पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले
अर्धसैनिक बल में चयनित होने पर सुकली के ग्रामवासियों ने किया सम्मानित
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ मुंगेली : लोरमी के समीपस्थ ग्राम सुकली के किशोर किशोरियों ने अपने विपरीत आर्थिक परिस्थितियों को मात देते हुए सफलता के नए प्रतिमान गढ़े हैं। एक साथ एक गांव के पांच प्रतिभागियों का अर्धसैनिक बलों में चयन हुआ है। दौलत जायसवाल का आईटीबीपी, लक्ष्मी राजपूत एवं कपिल ध्रुव का बीएसएफ वहीं सूर्यभान राजपूत और ज्योति राजपूत का सीआईएसएफ में चयनित हुआ है। जिन्हें आज गांव के सरपंच व गांव के गणमान्य जनों सहित सुकली के उत्साहित युवाओं ने भारत माता का चित्र और पुष्पमाला भेंटकर बधाई दी। गांव के बड़े बुजुर्ग भी सभी सफल अभ्यर्थियों को आशीर्वाद दिया है।
शिक्षक व समाजसेवी उमाशंकर सिंह राजपूत ने इस सफलता के पीछे दो तीन वर्षों से प्रतिदिन सुबह दौड़भाग, व्यायाम और अनेक किताबों का अध्ययन ने इन्हें सफलता के लिए योग्य बनाया। साथ ही गांव में पहले से सफल युवाओं ने भी इनकी सफलता में बराबर उत्साह वर्धन किया है। समय समय पर गांव में होने वाले अनेक धार्मिक सामाजिक आयोजनों में विशिष्ट सफल व्यक्तियों के प्रेरक प्रसंग, गांव के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों का शैक्षणिक वातावरण और साथ ही घर का बेहतर माहौल इन्हें इस कठिन परीक्षा को पास करने में मदद किया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार कश्यप ने चयनित अभ्यर्थियों को भारत माता की जय करने के लिए संकल्पित युवा बताया।
युवाओं को आह्वान किया कि नशा करना है तो मद्यपान, धूम्रपान नहीं देशभक्ति का नशा करना है। जैसे चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह ने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। इस प्रकार आज के परिपेक्ष में भारत माता की जय के लिए काम करने वाले संकल्पित समर्पित शौर्य बलशाली युवाओं को देशभक्ति की नशा से शराबोर और होना है। धनेश साहू गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि गांव के बुजुर्गों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा बनाया गया सकारात्मक वातावरण ही इन विद्यार्थियों के सफलता का बड़ा कारण है।
इस सफलता के पीछे माता पिता पूर्वजों के आशीष और युवाओं का अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत समर्पण भाव ही महत्वपूर्ण है। गांव के सार्वजनिक धार्मिक प्रांगण महामाया मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी सेवानिवृत्ति प्रधानपाठक गांव के गौटिया तथा वर्तमान समय में शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने वाले ग्रामीणजन सरपंच प्रतिनिधि नोहर सिंह, गोविन्द सिंह, सियाराम सिंह, मोहन सिंह, श्रवण सिंह, हीरासिंह, मनोहर ध्रुव, भानुप्रताप सिंह, जेठू सिंह, रमेश साहू, विष्णु सिंह, राधेश्याम, रामनिवास सिंह, सुशीला, चम्पा देवी, अनुसुइया, कुमारीदेवी, देवप्रकाश सिंह, योगेश सिंह, मनीष सिंह, शिवकुमार पांडेय, दीपक तिवारी, गजानन्द सिंह, बसन्त सिंह, संतोष सिंह सहित अभ्यर्थियों के परिवारजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


