ChhattisgarhKCGखास-खबर

अंतिम दिवस RAMP के अंतर्गत एमएसएमई के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

अंतिम दिवस RAMP के अंतर्गत एमएसएमई के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Programme) – EDP LEAP बैच 3) का आयोजन

स्थान: जनपद भवन , छुईखदान दिनांक: (05.01.2026 से 16.01.26)
जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने, नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा MSME क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से आज कार्यशाला के अंतिम दिवस 16 जनवरी 2026(स्थान जनपद भवन ,छुईखदान) में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP LEAP) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा राज्य सरकार की उद्यमिता प्रोत्साहन पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं, महिला उद्यमियों, SHG सदस्यों, स्टार्टअप संस्थापकों एवं नए उद्यम स्थापित करने के इच्छुक प्रतिभागियों को व्यवसाय स्थापना, प्रबंधन एवं सरकारी सहायता से अवगत कराना है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उद्यमिता एवं उद्यमियों के प्रकार; स्थानीय संसाधनों से व्यावसायिक विचारों की पहचान करना; छत्तीसगढ़ में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज (एमएफपी/एनटीएफपी) , हथकरघा और हस्तशिल्प , धातु निर्माण 5 सेवा क्षेत्र के एमएसएमई जैसे विभिन्न क्षेत्र के अवसर: कृषि और खाद्य प्रसंस्करण ,ओडीओपी अवसर (जिलावार); व्यवहार्य व्यावसायिक विचारों की पहचान करना के विषय में बताया गया व् प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने व्यावहारिक उदाहरण साझा किए और प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी किया।

    कार्यक्रम में जिलेभर से 35 इच्छुक प्रतिभागियों, नए उद्यमियों, SHG सदस्यों एवं स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस प्रक्रिया में उद्योग रणनीति के तहत सामूहिक चर्चा करवाई गई व फीड बैक फॉर्म भरवाया गया।

    कुल 36 प्रतिभागियों का उदयम पोर्टल में पंजीयन किया गया|

    प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी, प्रेरक एवं मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम के अंतिम दिन असिस्टेंट मैनेजर अर्जुन साहू जी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं व विभागीय मार्गदर्शन से अवगत करवाया।कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पारुल पाण्डेय, व् डीवीजनल समन्वयक लोकेश सिन्हा , श्री तुषार साहू रहे।
    समापन अवसर पर चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया |

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button

    You cannot copy content of this page