सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर आमजन को भयाक्रांत करने वाला युवक गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
खैरागढ़ :
दिनांक 14.01.2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दाऊचौरा पुल, खैरागढ़ के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए आमजन को भयाक्रांत कर उपद्रव की स्थिति उत्पन्न कर रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गई तथा आरोपी को धारदार चाकू सहित रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजदीप सिंह, पिता केदार सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, दाऊचौरा, खैरागढ़, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.) बताया।
आरोपी हथियार रखने के संबंध में कोई संतोषप्रद उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।
उक्त कृत्य पर आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 16/2026, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात न्यायालय खैरागढ़ के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


