जनपद पंचायत बोड़ला उपसरपंच संघ के उपाध्यक्ष बने नारायण जायसवाल

जनपद पंचायत बोड़ला उपसरपंच संघ के उपाध्यक्ष बने नारायण जायसवाल

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा :- ग्राम पंचायत मड़मड़ा के उपसरपंच नारायण जायसवाल को जिला कबीरधाम के जनपद पंचायत बोड़ला उपसरपंच संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है। उनके इस महत्वपूर्ण दायित्व पर चयन होने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, उपसरपंचों एवं ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात नारायण जायसवाल ने कहा कि वे उपसरपंच संघ को मजबूत करते हुए पंचायत स्तर पर उपसरपंचों की समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयास करेंगे। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, पंचायतों में पारदर्शिता बनाए रखने तथा विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उपसरपंच ग्राम विकास की रीढ़ होते हैं और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नारायण जायसवाल के उपाध्यक्ष बनने से मड़मड़ा सहित पूरे बोड़ला जनपद क्षेत्र में संगठन को नई ऊर्जा, मजबूती और दिशा मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।
उनके चयन पर ग्राम पंचायत मड़मड़ा की सरपंच, सचिव,सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।


