सड़क सुरक्षा माह मे वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाने राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ में आयोजित 3 दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
लोगो ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता देते हुए वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाने की सुविधा का लिया लाभ
शिविर मे बीमा-17, प्रदूषण-33, HSRP नंबर प्लेट -42 व लर्निंग लाइसेंस – 312 आदि दस्तावेज किये गए तैयार
शिविर मे वाहनों के दस्तावेज तैयार कराने के साथ ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया संचालित.
जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही आम लोगो कि सुविधा हेतु केसीजी पुलिस कि ओर से परिवहन विभाग द्वारा विशाल शिविर का आयोजन राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ मे किया गया था,जिसमे समस्त वाहनों के दस्तावेज लर्निंग लाइसेंस - 312,बीमा-17, प्रदूषण-33, HSRP नंबर प्लेट -42 बनवाने शिविर मे लाभान्वित हुए,लोगो की सहभागिता व जागरूकता से निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओ से बचने, कमी लाने और वाहनों के दस्तावेज नहीं रखने पर असुविधा से बचने इस शिविर मे आकर लाभान्वित हुए, किसी भी तरह के वाहनों के दस्तावेज संबंधित जानकारी का शिविर के टीम ने दस्तावेज बनवाने आने वाली कठिनाइयों का त्वरित निराकरण किया, दस्तावेज बनवाने आने वाले लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दिया,शिविर मे आए लोगो ने के सी जी पुलिस विभाग, परिवहन विभाग का धन्यवाद किया,जिला पुलिस के सी जी जनमानस एवं लोक कल्याणकारी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.




