ChhattisgarhKCGखास-खबर

एसआईआर-2026 के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में फार्म-6 भरवाने हेतु कार्यकम व विशेष शिविर होगा आयोजित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ :

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशानुसार नोडल अधिकारी स्वीप के द्वारा जिले में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थनों,विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें जो 01 जनवरी 2026, 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हो उनसे फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये जिला स्तर पर एसआईआर-2026 के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में फार्म-6 भरवाने हेतु कार्यक्रम व विशेष शिविर आयोजित कराए जाए। जिससे नवीन मतदाता अधिक से अधिक एस.आईआर से जुड सके।
एसआईआर-2026 के तहत दिनांक 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए पात्र मतदाताओं सहित दिनांक 01.01.2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु घोषणा पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप 6 आवेदन प्राप्त किया जाना है। साथ ही दिनांक 01.10.2026 की स्थिति में 18 वर्ष आयु प्राप्त करने वालें युवाओं को नाम मतदांता सूची में जोड़े जाने हेतु घोषणा पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप 6 में अग्रिम आवेदन भी प्राप्त किया जाना है। अतः निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। जिले के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों (महाविद्यालय) में विशेष शिविर का आयोजन करेंगे। विशेष शिविर के आयोजन में कैम्पस एम्बेसडर एवं प्राध्यापक नोडल अधिकारी (स्वीप) का सहयोग लिया जाये।उसी तर्ज पर जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 17+ आयु प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से अग्रिम आवेदन फार्म-6 प्राप्त करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन करें। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले विशेष शिविरों का तिथिवार (शेड्यूल) बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। विद्यालयों/महाविद्यालय में नुक्कड नाटक आदि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) एवं मतदान प्रकिया के प्रति जागरूक करें। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने हेतु विभिन्न नवाचार के माध्यम से प्रेरित करें। जिला द्वारा संधारित अधिकाधिक सोशल मीडिया के माध्यम से नियमित रूप से मतदाता जागरूकता पर आधारित कटेंट साझा/पोस्ट किया जाए। इस कार्यालय के सोशल मीडिया Facebook, X, Instagram, Youtube, Public App & Threads इत्यादि पर साझा किये जा रहे कटेंट को अधिकाधिक शेयर / रिपोस्ट किया जाए।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही दावा आपत्ति की अवधि दिनांक 23.12.2025 से 22.01.2026 के मध्य संपादित सुनिश्चित करें, ताकि समयावधि में घोषणा पत्र के साथ प्राप्त फार्म-6 को निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी ओ) द्वारा निर्धारित समय में निराकरण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page