पंडरिया : राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को किया गया नमन

पंडरिया : राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को किया गया नमन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ऋषि चंद्रवंशी जी (RSS जिला किसान प्रमुख) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं के जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक के रूप में श्री शिवराम सिंह श्याम जी एवं डॉ. मुकेश त्यागी जी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई तथा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के संदेश के साथ किया गया।



