पंडरिया : कन्या शाला में आयोजित हुआ विकासखंड स्तरीय कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रावीण्यता उन्नयन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम

पंडरिया : कन्या शाला में आयोजित हुआ विकासखंड स्तरीय कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रावीण्यता उन्नयन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : नगर के शास. कन्या उच्च .माध्य. शाला पंडरिया में विगत शनिवार 10 जनवरी को विकासखंड स्तरीय प्रविणयता उन्नयन ,परामर्श , समाधान एवं उत्प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विकासखंड पंडरिया के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2026 में उत्कृष्ट सफलता हेतु मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के आयोजक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में परीक्षार्थियों को उचित टिप्स एंड ट्रिक्स के द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस आयोजन का मुख्य बिंदु– 1.परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु फोकस व लक्ष्य निर्धारित करना।
2.निरन्तर प्रयास,कड़ी मेहनत और अनुशासित रहने के महत्व को समझना।
3.चुनौतियो को अवसर मानकर गलतियों को सुधार करना।
4.आत्मविश्वास एवं अपनी क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करना।
5.समय प्रबंधन एवं अन्य गतिविधियों में संतुलन बनाने के महत्व पर चर्चा करना
6.परीक्षा के दरम्यान तनाव से बचने एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने प्रेरित किया गया।
डीईओ एफ.आर.वर्मा सहित जिला के अधिकारी गण हुए कार्यशाला में शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि मन , लगन और मेहनत से अध्ययन करें तो वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। जिले से आए सहायक संचालक श्री यु.आर.चंद्राकर जी ने बच्चों को सटीक एवं निर्धारित शब्द सीमा में उत्तर देने, लेखन का अभ्यास करने एवं छोटी-छोटी परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। एम.आई.एस. प्रशासक सतीश यदू ने मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से परीक्षा की तैयारी हेतु सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित का किया ।
सभी विषय के विषय विशेषज्ञों ने विषयगत शंकाओं का समाधान करते हुए परीक्षा में तैयारी के लिए सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाने, प्रश्न पत्र का अभ्यास करने, ब्लूप्रिंट का ध्यान रखते हुए, ऊर्जावान एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया ।
प्रविणयता उन्नयन कार्यक्रम प्रातः 9:30 से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित रहा, जिसमें लगभग 180 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया । एक दिवसीय आयोजन में छात्राओं को स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई थी । कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती एन.के एक्का , सहायक नोडल अधिकारी शैल बिसेन, सभी विषय विशेषज्ञ सहित संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


