जिला केसीजी पुलिस टीम की सामाजिक बुराई जुआ सट्टा व दारू के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
केसीजी पुलिस की त्वरित कार्यवाही द्वारा विगत तीन दिनों में अलग – अलग मामलो में 2 सटोरी एवं 14 जुआरी हुए गिरफ्तार
बढ़ती अपराधों पर रोकथाम एवं जुआ, सट्टा पर धर पकड़ जारी
थाना दिवस पर आमजनों से अपराध की सूचना देने की गई थी अपील
खैरागढ़ ;
विगत 3 दिनों से जुआ सट्टा दारू जैसे सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने छुईखदान पुलिस की मुहिम चलाने के दौरान मुखबिर सूचना मिलने कागज पर अंको के सामने रूपये पैसे का सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी दिनेश तिवारी उर्फ दिना पिता स्व0 अम्बिका प्रसाद तिवारी उम्र 49 साल साकिन लक्ष्मणपुर भांठापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी को ग्राम लक्ष्मणपुर भांठापारा में एवं आरोपी भुवन शर्मा उर्फ पक्का पिता स्व0 रमाकांत शर्मा उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं 03 बैरागीपारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी को वार्ड क्रमांक 03 बैरागीपारा छुईखदान में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी दिनेश तिवारी उर्फ दिना के कब्जे से एक नग सटटा पटटी, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1270 रूपये एवं आरोपी भुवन शर्मा उर्फ पक्का के कब्जे से एक नग सटटा पटटी, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1740 रूपये जप्त कर अपराध धारा 6 छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार किया गया, साथ ही
दिनांक 09/01/2026 कों पुनः रेड कार्यवाही कर अलग स्थानों में जिनमे घटना स्थल – पानी टंकी के पास टेकापार काला, मे रेड कार्यवाही कर कुल 4 जुआरी
- कुलदीप वर्मा पिता राजेंद्र वर्मा उम्र 26 साल, 02. देवेश वर्मा पिता भीखम वर्मा उम्र 25 साल, 3. रामप्रसाद वर्मा पिता जगदीश वर्मा उम्र 40 साल, 4. परदेसी वर्मा पिता कुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी टिकपार काला थाना छुईखदान जिला के0सी0जी, से जुमला कीमती 4100/- एवं डुमराही खार टेकापार के पास से 1. तुकाराम वर्मा, 2. धनेश्वर वर्मा 3 रमेश वर्मा 4 देवेश वर्मा से जुमला कीमती 4550 रुपये फड़ एव पास से जप्त कर धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 11/01/2026 कों पुनः रेड कार्यवाही कर अलग स्थानों में जिनमे घटना स्थल – ग्राम घिरघोली नदी किनारे राधेश्याम का खेत, मे रेड कार्यवाही कर कुल 6 जुआरी - नीलेश वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 27 साल निवासी झूरानदी, 2.दुखित निषाद पिता सांवत निषाद उम्र 40 साल निवासी गभरा, 3. जगन्नाथ वर्मा पिता डेरहा वर्मा उम्र 36 साल निवासी पुरैना, 4. हुसैन कुमार जोशी पिता बाबुलाल जोशी उम्र 30 साल निवासी आमाघाटकादा, 5. खेमलाल जंघेल पिता राजकुमार जंघेल उम्र 28 साल निवासी मुरई, 6. मोतीदास मानिकपुुरी पिता मनोहरदास मानिकपुरी उम्र 55 साल निवासी घिरघोली थाना छुईखदान जिला के0सी0जी, से जुमला नगदी रकम 7200 रूपये एव पास से जप्त कर धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की गई।आमजनों से चुईखदान छेत्र में हो रहे किसी भी अपराध की सूचना देने की अपील करते हुए सजगता के साथ प्रभावी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है जिला KCG पुलिस टीम की अवैधानिक गतिविधियी /अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।


