सड़क सुरक्षा के अंतर्गत ऑटो एवं ई -रिक्शा वाहनों का जाँच शिविर का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
राजा फतेह सिंह मैदान मे ऑटो एवं ई रिक्शा वाहनों की जाँच.
जिला के सी जी पुलिस द्वारा अब तक 132 ऑटो ई रिक्शा वाहनों को यूनिक कोड का वितरण .
ऑटो एवं ई रिक्शा वाहनों का निरीक्षण कर कमी को पूर्ण करने समझाइस.
जागरूकता बैनर, पोस्टर चस्पा कर वितरण किया गया.
खैरागढ़ सड़क सुरक्षा माह मे जिला पुलिस के सी जी द्वारा राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ मे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर ऑटो एवं ई रिक्शा वाहनों की व्यापक स्तर पर जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे खैरागढ़ मे संचालित ऑटो, ई रिक्शा वाहनों को चेक कर उक्त वाहनों कि जागरूकता रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश देते शहर, चौक -चौराहा बाजार,हाट मे भ्रमण बाद ऑटो, ई रिक्शा वाहनों कि पहचान सुनिश्चित करने, यात्री कि सुविधानुरूप यूनिक कोड का वितरण किया गया जिससे वाहन व चालक की पहचान यूनिक कोड नंबर से करने मे सहायता मिलेगी एवं चालको को सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को CPR के माध्यम से कृत्रिम सांस देकर घायल की मदद प्राथमिक चिकित्सा के साथ गोल्ड़न आवर मे शीघ्र ही सहायता देने, यातायात नियमों का पालन करने,सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने, स्कूली बच्चों को स्कुल/यात्री लाने ले जाने के दौरान क्षमता से अधिक ना ले जाने सावधानी बरतने बताकर जागरूकता बैनर, पोस्टर चस्पा व वितरण किया गया.


