अटल डिजिटल सुविधा केंद्र तत्काल सक्रिय करने के निर्देश

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़–छुईखदान–गंडई।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले की उन ग्राम पंचायतों में, जहां अटल डिजिटल सुविधा केंद्र अब तक सक्रिय नहीं हो पाए हैं, वहां कार्यरत वीएलई (Village Level Entrepreneur) को केंद्र को तत्काल प्रभाव से सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
संबंधित वीएलई को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शीघ्र प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। यदि केंद्र के संचालन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही हो, तो उसकी जानकारी संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, सभी संबंधित वीएलई को निर्देशित किया गया है कि वे सोमवार, 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत सचिव के साथ उपस्थित होकर अपनी तकनीकी समस्याओं का निराकरण करवा लें, जिससे अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से प्रारंभ किया जा सके।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का सक्रिय होना ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न डिजिटल सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
जिले में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की वर्तमान स्थिति
जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई अंतर्गत फेज–1 से फेज–5 तक कुल 145 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 129 ग्राम पंचायतों में MoU संपादित हो चुके हैं, जबकि 14 ग्राम पंचायतों में MoU लंबित है।
इसके अतिरिक्त 2 ग्राम पंचायतों के लिए वीएलई की सूची प्राप्त नहीं हुई है।
वर्तमान में जिले में कुल 83 ग्राम पंचायतों के वीएलई सक्रिय हैं, जबकि 62 ग्राम पंचायतों के वीएलई निष्क्रिय पाए गए हैं।
MoU के बाद भी निष्क्रिय केंद्र
खैरागढ़ – 23
छुईखदान – 25
MoU नहीं किए गए केंद्र
खैरागढ़ – 11
छुईखदान – 03
MoU लंबित ग्राम पंचायतों की सूची
विकासखंड छुईखदान –
बुढ़हानभाठ, गर्रा, लक्ष्मणपुर
विकासखंड खैरागढ़ –
आमदनी, भरतपुर, गातापार जंगल, कलकसा, महरूमकला, मरकामटोला, पांडुका, पेंडरीकला, सहसपुर, साल्हेभर्री, सिंगारपुर
उक्त सभी ग्राम पंचायतों के वीएलई एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से संबंधित समस्याओं का समाधान करवा लें।
— जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई


