सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा में धान खरीदी में गंभीर अनियमितता का आरोप

अध्यक्ष पुत्र द्वारा अनाधिकृत रूप से कार्य करने व बोरा बढ़ाकर भुगतान अपलोड करने का मामला उजागर
सहसपुर लोहारा/कबीरधाम।
सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा जंगल विकास खंड सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में भाजपा द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) अगहन साहू के पुत्र राजू साहू अनाधिकृत रूप से समिति में कार्य कर रहे है जिनके द्वारा कृषकों से कम धान लेकर अधिक बोरा चढ़ाना पकड़ में आया है मामला इस प्रकार है… बिन्दा बाई नेताम ग्राम कटोरी निवासी जो 14/12/2025 को अपना धान बेचने सोसाइटी आई थी उनका कुल टोकन 61.20 क्विंटल था, लेकिन कृषक के पास 36.40 क्विंटल ही धान था, इस हिसाब से उन्हें 62+29=91 कट्टा लेकर धान तौलाई उसी बीच अध्यक्ष पुत्र राजू साहू के द्वारा कृषक बिन्दा बाई से टोकन लेकर उसमें कांट छांट कर कुल 91 बोरा को 151 कर भुगतान हेतु अपलोड करवा दिया गया,, बाद में प्रबंधक ओमकार साहू को कुछ शंका हुआ तो पड़ताल किया गया कृषक के टोकन मंगवाए गए, इसी बीच अध्यक्ष पुत्र से बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर समिति प्रबंधक ने पूछताछ की तो राजू साहू द्वारा यह कृत्य किया जाना स्वीकार किया, जिसका 03 वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है.. अब जनमानस में यह चर्चा का विषय है कि प्रबंधकों के हड़ताल के समय जब पिता पुत्र द्वारा खरीदी की गई तो और कितना गोलमाल किया गया होगा इसकी भी जांच होनी चाहिए,, इसी तरह उपार्जन केंद्र मोतीमपुर में भी अध्यक्ष के ही करीबी महेंद्र साहू ग्राम कटोरी को अनाधिकृत रूप से कार्य पर रखा गया है यह भी संदेह के दायरे में है ।


