इन्दौरी-जोन में FLN प्रशिक्षण का शानदार आयोजन

इन्दौरी-जोन में FLN प्रशिक्षण का शानदार आयोजन
कवर्धा। ‘बुनियादी साक्षरता और संख्यानात्मक ज्ञान’ पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का पांच दिवसीय आयोजन कवर्धा विकासखंड के इन्दौरी जोन में आयोजित किया जिसमे 71 शिक्षक शिक्षिकाओं का पंजीयन किया गया और प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी बतौर मास्टर ट्रेनर के रूप में वोकेश नाथ योगी व प्रेमिश शर्मा को दी गई। दोनों ने अपने कौशल और अर्जित ज्ञान से प्रशिक्षण के समस्त मानको को पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण में जान भर दिया।
अक्सर देखा गया है शिक्षक प्रशिक्षण को बोझिल समझा जाता है, परन्तु दोनो BRG ने इस मिथक को पुरी तरह से दरकिनार करते हुए शासन के मंशानुरूप प्रशिक्षण को प्रभावी और सार्थक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। उपस्थित प्रशिक्षार्थी ने सहर्ष यह स्वीकार किया कि यह प्रशिक्षण सबसे सहज़ व बहुपयोगी रहा। इस प्रशिक्षण में खंड श्रोत समन्वयक श्री केशलाल साहू, SRG आरती ठाकुर, डाइट व्याख्याता श्री चंद्रवंशी , हाई स्कूल के प्राचार्य लालाराम साहू, कवर्धा ABO अजय चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण से जुड़े सभी संसाधन को सुव्यवस्थित कर सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। इनके द्वारा समय-समय पर सुपरवीजन भी किया गया।वही DRG के रूप में अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाते हुए वीरेंद्र चंद्रवशी ने नई पहल करते हुए प्रशिक्षु के रूप में उपस्थित मीना ठाकुर (जो जन्मजात दिव्यांग है) की कर्तव्यनिष्ठता, समर्पण व ईमानदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। किसी भी प्रशिक्षण में ऐसा पहली बार हुआ,जहाँ अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक का सम्मान हुआ हो।
ऐसे आयोजन से निश्चित ही शिक्षकों में बेहतर कार्य करने की भावना जागृत होगी।
सभी शिक्षक साथियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित…
मास्टर ट्रेनर प्रेमिश शर्मा व वोकेशनाथ योगी की तरफ से साधुवाद अर्पित किया गया।


