कवर्धा : डड़सेना कलार समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

डड़सेना कलार समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

11 जनवरी 2026 को आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान को लेकर बनी रूपरेखा
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा:-सामाजिक भवन कवर्धा में डड़सेना कलार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल ने की। बैठक में आगामी 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य पारिवारिक मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान 2025 एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने अधिक से अधिक समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
जिला उपाध्यक्ष अवधराम जायसवाल ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह समाज की परंपरा, संस्कृति और आपसी भाईचारे को मजबूत करेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की अपील की।
कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल ने कार्यक्रम की आर्थिक व्यवस्था एवं सहयोग राशि संग्रह की जानकारी दी। वही ज़िला अध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व सौंपे।
बैठक में युवाओं की सक्रिय सहभागिता को लेकर युवा साथी बाइक रैली कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई, जिसमें युवाओं को व्यवस्थापक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवाल, बोड़ला परिक्षेत्र मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल, कोमल जायसवाल, रितेश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।




