पंडरिया विधायक भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में सीसी रोड फटा, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

पंडरिया विधायक भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में सीसी रोड फटा, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल*
कवर्धा / स.लोहारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजी गईं पंडरिया विधायक भावना बोहरा विकास को लेकर अपने संकल्प, संवेदनशीलता और जनहितकारी योजनाओं के लिए जानी जाती हैं। निःशुल्क एंबुलेंस सेवा हो, बेटियों की शिक्षा के लिए निःशुल्क बस सुविधा, कोचिंग व्यवस्था या ग्रामीण अंचल के लिए मूलभूत सेवाएं—भावना बोहरा ने विकास को राजनीति नहीं, कर्तव्य के रूप में स्थापित किया है।
*मामले का विवरण के लिए*
पंचायत भवन प्रांगण में करोड़ों की विभिन्न योजनाओं के तहत बनाए गए सीसी रोड में भारी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। यह दरारें केवल कंक्रीट में नहीं, बल्कि निर्माण की गुणवत्ता और तकनीकी निगरानी की जिम्मेदारी में भी गहरी दरार का संकेत देती हैं।
*आरोप और सवाल*
इस मामले में कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
– किसी भी निर्माण स्थल पर नागरिक सूचना पटल मौजूद नहीं है
– लागत, स्वीकृति वर्ष, एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी अदृश्य हैं
– गुणवत्ता नियंत्रण का कोई प्रमाण स्थल पर नहीं
*जनता की अपेक्षा*
जनता की अपेक्षा है कि विधायक भावना बोहरा अपने उसी सख्त, संवेदनशील और जवाबदेह नेतृत्व के अनुरूप इस निर्माण की उच्च स्तरीय जांच, दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई, और भविष्य में पारदर्शी निर्माण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।


