विशेष गहन पुनरीक्षण: राजनैतिक दलों की बैठक लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति की दी गई जानकारी


विशेष गहन पुनरीक्षण: राजनैतिक दलों की बैठक लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति की दी गई जानकारी

कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में दिए गए निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पण्डरिया एवं कवर्धा द्वारा आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को अवगत कराते हुए प्राप्त दावा-आपत्ति की जानकारी दी गई। अब तक विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 114 फार्म-6, 0 फार्म-7 एवं 35 फार्म-8 तथा विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा में 170 फार्म-6, 02 फार्म-7 एवं 42 फार्म-8 प्राप्त हुआ है। बैठक में बताया गया कि वे सभी नागरिक जिनकी उम्र अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष अथवा ज्यादा हो वे सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म-06 में आवेदन कर सकते हैं। फार्म-07 में मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए एवं फार्म-08 में स्थानांतरण, संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक एवं विकलांगता का चिन्हांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदक फार्म में मोबाईल नंबर एवं ई-मेल का उल्लेख करते हुए आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त नागरिक स्वयं अपने मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के वेबसाईट से अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में दावा-आपत्ति कर सकते हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में नो मैपिंग के 3702 मतदाता है, जिनमें से 592 का आॅनलाईन नोटिस जनरेट किया जा चुका है एवं शेष का आनलाईन नोटिस जनरेट किया जा रहा है। नो मैपिंग वाले मतदाताआंे को बीएलओ के माध्यम से नोटिस की तामिली किया जाएगा। नोटिस के बाद मतदाताआंे से प्राप्त दस्तावेज को बीएलओ द्वारा आॅनलाईन अपलोड किया जाएगा। तार्किक विसंगतियों के जिले में कुल 238161 प्रकरण है। जिसमें दर्शाए गए त्रुटि अनुसार बीएलओ घर-घर जाकर दस्तावेज संकलित करेंगें जिसे आॅनलाईन अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आप सभी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में भागीदारी कर स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सहयोग प्रदान करें।


