राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ग्राम घुटुरकुंडी खाम्ही में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ग्राम घुटुरकुंडी खाम्ही में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पंडरिया। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) रायपुर के तत्वावधान में कबीरधाम जिले के ब्लॉक पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटुरकुंडी खाम्ही में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को भारतीय मानक ब्यूरो के कार्यों, उद्देश्यों एवं उपभोक्ता हितों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में गुणवत्ता एवं मानकीकरण को बढ़ावा देने के लिए अगस्त 1947 में भारतीय मानक संस्थान की स्थापना की गई थी, जो सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत कार्यरत था। वर्ष 1986 में संसद द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम पारित किए जाने के बाद 1 अप्रैल 1987 से बीआईएस ने वैधानिक संस्था के रूप में कार्य प्रारंभ किया। बाद में 2016 में अधिनियम का आधुनिकीकरण कर 23 मार्च 2017 से नया अधिनियम लागू हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि बीआईएस द्वारा 2018 में स्टैंडर्ड्स क्लब योजना, 2019 में मैनक ऑनलाइन पोर्टल, 2020 में वन नेशन वन स्टैंडर्ड एवं हॉलमार्किंग, तथा 2023 में इको-मार्क और ग्रीन उत्पाद प्रमाणन की शुरुआत की गई। वर्तमान में बीआईएस सस्टेनेबिलिटी स्टैंडर्ड्स, एसडीजी आधारित गुणवत्ता ढांचे और डिजिटल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में मानक निर्माण, प्रमाणन योजनाएँ, आईएसआई मार्क, अनिवार्य पंजीकरण योजना (सीआरएस) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का पंजीकरण, तथा सोने-चांदी के आभूषणों में हॉलमार्किंग की जानकारी दी गई। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अब सोने के साथ-साथ चांदी के आभूषणों में भी बीआईएस हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को शुद्धता की गारंटी मिल सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में लगभग 50 हजार से अधिक उद्योग और 1.5 लाख ज्वेलर्स बीआईएस से जुड़े हुए हैं। वहीं 10 हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों में स्टैंडर्ड्स क्लब स्थापित हैं, जिनसे करीब 4 लाख छात्र जुड़े हैं। बीआईएस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित प्रशिक्षण एवं परीक्षण कार्य भी किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य अंजनी रमेश साहू, सरपंच सदस्य संजय साहू, आयोजनकर्ता तुलसी राम साहू, सरपंच घुटुरकुंडी नंदकुमार डाहिरे सहित ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। उपभोक्ता सुरक्षा शिक्षा फाउंडेशन की सचिव श्रीमती मिनाक्षी गौतम एवं अंशु सेन की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को गुणवत्ता, मानकीकरण एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।


