31 मार्च 2026 तक पुरे देश मे मोबाइल नंबर संग दिखेगा कॉलर का नाम..अब साइबर ठगी से थोड़ा राहत

31 मार्च 2026 तक पुरे देश मे मोबाइल नंबर संग दिखेगा कॉलर का नाम..अब साइबर ठगी से थोड़ा राहत

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : मोबाइल फोन डिस्प्ले पर कॉल आने वाले के नंबर के साथ-साथ उसका नाम भी अब दिखेगा. सिस्टम तरीके से 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी.
सरकार के निर्देशन पर यह उनका पायलट प्रशिक्षण हो चुका है वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा सर्कल में पायलट परीक्षा पूरा कर लिया है दूरसंचार सच्ची नीरज मिथुन ने बताया है कि इस साल दिसंबर तक इस पर आगे की काम शुरू हो जाएगा.
और अगले साल 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी.वोडाफोन आइडिया के बाद अब रिलायंस जिओ हरियाणा से पूरे देश में कहीं भी की गई कॉल के लिए व्यवस्था शुरू करने जा रही है बाद में इसका विस्तार सभी आप ऑपरेटरो के लिए पूरे देश में किया जाएगा.

