डडसेना कलार : कवर्धा में पारिवारिक मिलन समारोह 11 जनवरी को, तैयारी को लेकर हुई बैठक

डडसेना कलार : कवर्धा में पारिवारिक मिलन समारोह 11 जनवरी को, तैयारी को लेकर हुई बैठक

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा :- बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़मड़ा में डडसेना कलार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक समाज के जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल के निर्देशानुसार तथा परिक्षेत्र अध्यक्ष भूपत जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 जनवरी 2026 को कवर्धा जिला–कबीरधाम में आयोजित होने वाले भव्य पारिवारिक मिलन समारोह की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श पर चर्चा हुई ।
बैठक का शुभारंभ समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं विधिवत आरती के साथ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए युवक–युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। समाज के सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव एवं सहयोग प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधराम जायसवाल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवाल, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, परिक्षेत्र संरक्षक देवचरण, नरेश जायसवाल, पूर्व उपसरपंच राधे जायसवाल, उपसरपंच नारायण जायसवाल, परिक्षेत्र सचिव भगवानी जायसवाल, जवाहर जायसवाल, सुशील जायसवाल, गणेश जायसवाल, बृजलाल जायसवाल, सियाराम जायसवाल, डॉ. रामचरण परिक्षेत्र मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल सहित समाज के अनेक युवा स्वजातीय बंधु गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत मड़मड़ा के उपसरपंच नारायण जायसवाल द्वारा समाजहित में ₹2100 की नगद राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की गई, जिसे आयोजन समिति को सौंपा गया। समाजजनों ने उनके इस सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रेरणादायी बताया।
बैठक संबंधी जानकारी परिक्षेत्र मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल द्वारा दी गई।



