221 ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ “वी बी जी राम जी के विषय में कलेक्टर श्री चंद्रावल ने जारी किए आदेश खैरागढ़ : नवीन योजनाओ से अवगत हुए ग्रामीण”
दिनांक 26/12/2025 को विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जिले के 221 ग्राम पंचायतो में ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ ग्रामीणों को अवगत कराया गया है । दिसंबर 2025 में पारित नया कानून ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ (VB-GRAMG), जिसे ‘जी राम जी’ (G RAM G) अधिनियम भी कहा जा रहा है, अब ग्रामीण भारत में रोजगार का नया आधार बन गया है। इस अधिनियम ने 2005 के मनरेगा (MGNREGA) कानून का स्थान लिया है।
ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर, जनपद पंचायत छुईखदान में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रावल द्वारा विशेष ग्राम सभा में पहुचकर नवीन योजना “विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण)” विस्तृत जानकरी दी गई, एवं जल संरक्षण कार्यो को प्रथामिकता देते हुए अधिक से अधिक कार्य लेने हेतु प्रेरित की गई, साथ ही प्रेम कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा आजीविका डबरी निर्माण की उपयोगिता बताते हुए हर घर सोकता गड्डा निर्माण किये जाने हेतु प्रेरित की गई है
इसी प्रक्रार ग्राम पंचायत कटंगीकला में विशेष ग्राम सभा का आयोजन जिले से श्री प्रकाश कुमार तारम प्रभारी परियोजना अधिकारी, गीत कुमार सिन्हा उपसंचालक पंचायत, प्रेमचंद देवांगन सहायक परियोजना अधिकारी एवं विकासखंड स्तर अधिकारी शामिल होकर वी बी जी राम जी के बारे में अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की गई

