मोदी की गारंटी पूरा कराने 29 से 31 दिसंबर तक तृतीय चरण काम बंद-कलम बंद निश्चित कालीन आंदोलन हेतु अनुविभाग पाटन के अधिकारी/कर्मचारी संघ द्वारा सौंपा ज्ञापन


AP न्यूज आपकी आवाज

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर मोदी गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता, जुलाई-2019 से लंबित डी0ए0एरियर्स को जी0पी0एफ0 में समायोजित करने, विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दुर करने तथा प्रथम नियुक्ति तिथी से सेवा गणना के आधार पर समस्त सेवालाभ सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 29,30,31 दिसंबर-2025 को तीन दिवसीय निश्चितकालीन शांतिपूर्ण काम बंद-कलम बंद हड़ताल में अनुविभाग पाटन अंतर्गत कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग( झाडूराम देवांगन स्कूल जी0ई0रोड दुर्ग) के सामने हड़ताल पर रहने संबंधी ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय पाटन को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता ललित बिजौरा,संरक्षक टिकेन्द्र वर्मा, छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव, ब्लाक संयोजक महेन्द्र कुमार साहू,संभागीय महामंत्री चंचल व्दिवेदी, पाटन ब्लाक पेंशनर्स संध अध्यक्ष हीरासिंह वर्मा,सी0एल0भूआर्य,योगेश्वर महिपाल, सतीश शर्मा, डिलेश कुमार , सी0एल.निषाद, जितेश कुमार वर्मा,नीलमणी वर्मा,झरना दास,प्रहलाद पांडेय, रानू नागरिया,अनीता धुरंधर, रेशमा यादव,प्रवीण शर्मा, मोतीलाल मार्कण्डेय, ढालसिंग साहू सहित सभी विगागों के कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित थे। भानुप्रताप यादव जिला मीडिया प्रभारी, छ0ग0कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन-दुर्ग


