पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन
कवर्धा। राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक स्थानीय “बापू की कुटिया” पेंशनर्स भवन, गोवर्धन नगर स्थित कलेक्टर कॉलोनी, कवर्धा में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। साथ ही दिवंगत पेंशनर पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री यशवंत देवांगन के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठित कार्यकारिणी में श्री विजय कुमार सिंह को अध्यक्ष, पवन कुमार यादव एवं फिरस्ता राम यादव को उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार ठाकुर को सचिव तथा कमलेश कुमार गुप्ता को सह सचिव नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर राम सागर कौशिक और सह कोषाध्यक्ष के रूप में केवला प्रसाद शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। मीडिया प्रभारी के रूप में राजू श्रीवास्तव एवं गणेश सिंह ठाकुर तथा जिला प्रवक्ता के रूप में प्रकाश देवांगन एवं दिनेश कुमार साहू को नियुक्त किया गया। जिला कार्यालय प्रभारी का दायित्व अय्यूब खान को दिया गया।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा सदस्यों को पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु संपर्क करने की जानकारी दी गई। आगामी नववर्ष 2026 में मिलन समारोह आयोजित करने एवं सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रुपये तथा आजीवन सदस्यता शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया।
बैठक का समापन राष्ट्रगान “जन-गण-मन” के साथ हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


