जिला KCG से अयोध्या धाम श्रीराम लल्ला दर्शन हेतु 31 दर्शनार्थियों का दल रवाना


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 18 दिसंबर 2025//
आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई (KCG) से श्रीराम लल्ला दर्शन, अयोध्या धाम हेतु 31 दर्शनार्थियों का एक दल श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अरुणा बनाकर, सभापति जिला पंचायत, विसेसर साहू, विकेश गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की ओर से प्रेम कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, प्रकाशचंद्र तारम, परियोजना अधिकारी, सतीश देशलहरे, सी.के. पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान दर्शनार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर अतिथियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में दर्शनार्थियों से जिले की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली के लिए श्रीराम से प्रार्थना करने का निवेदन किया तथा सभी को मंगलमय एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
अंत में अतिथियों द्वारा दर्शनार्थियों को ससम्मान बस में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण रहा।


