ट्राई के सहयोग से ग्राम पंचायत अचानकपुर में साइबर ठगी, मोबाइल सेवाओं व उपभोक्ता सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ट्राई के सहयोग से ग्राम पंचायत अचानकपुर में साइबर ठगी, मोबाइल सेवाओं व उपभोक्ता सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
खैरागढ़। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई के सहयोग से साइबर ठगी,फ्राड काल टैरिफ, मोबाइल पोर्टिबलटी, डी इन डी व ए आई के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवा के साथ ट्राई की सुविधा ट्राई माई स्पीड एप इत्यादि की विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत अचानकपुर नवागांव विकासखण्ड खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में आयोजित किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत की सरपंच पूर्णिमा पटेल व सचिव आरती श्रीवास्तव व ग्राम के पंच गण व ग्रामीण उपस्थित रहे साथ ही उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन की सचिव मीनाक्षी गौतम ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जैसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग मल्टी फैक्टर ऑर्थोटिकेशन और संदिग्ध लिंक से बचाव उन्होंने उपभोक्ताओं को सचेत किया कि केवाईसी कभी भी बैंक ऑनलाइन नहीं मांगते हैं और साइबर अपराध की स्थिति में शिकायत दर्ज करानी चाहिए,cag सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव ने भी ट्राई की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया ।



