ChhattisgarhKabirdham

महाविद्यालय पांडातराई में “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत” विषय पर हुआ भव्य आयोजन

महाविद्यालय पांडातराई में “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत” विषय पर हुआ भव्य आयोजन


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में आज “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत”( ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान) विषय पर रंगारंग भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज के लोगों को जनजातीय समाज के प्राचीन इतिहास, संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक योगदान से अवगत कराना था, जिससे समाज में आपसी सम्मान, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लखन कुमार तिवारी जी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज ने देश के इतिहास और संस्कृति को समृद्ध बनाने में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा वर्तमान पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ने की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक श्री शिवराम सिंह श्याम जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विदेशी राम धुर्वे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, राजगोड़ समाज, कवर्धा) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनजातीय समाज की वीरता, पराक्रम, परंपरा एवं सामाजिक एकता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता श्री रामनाथ कश्यप जी (सामाजिक कार्यकर्ता, रायपुर) ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक संघर्ष, प्रकृति प्रेम, जीवन पद्धति एवं सांस्कृतिक धरोहर का विस्तार से वर्णन किया, जिसे उपस्थित विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि के साथ सुना।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे जी (सभापति, जिला पंचायत कबीरधाम) ने कहा कि जनजातीय समाज की परंपराएं आज भी पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं और हमें इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दुखीराम मरकाम जी (सामाजिक कार्यकर्ता), श्री रघुवीर मेरावी जी (जिला संयोजक), श्री सचिन गुप्ता जी (BJYM जिलामहामंत्री), श्री तुषार चंद्रवंशी जी (पूर्व छात्र नेता, एलुमनी सदस्य एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया), श्री गोपाल मरकाम जी (CGPSC 2024 से चयनित आबकारी उप-निरीक्षक), श्री बिरेंद्र बघेल जी (पूर्व छात्र, एलुमनी सदस्य एवं ABVP नगर उपाध्यक्ष पंडरिया) तथा श्री अजय साहू जी ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी जी एवं डॉ. मुकेश कुमार त्यागी जी के साथ-साथ समस्त अतिथि व्याख्याताओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ छात्र तुलसी यादव, हीरेन्द्र बघेल एवं खेमलाल साहू ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page